रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर : रेल्वे मे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव दिनांक 4 एवं 5 दिसम्बर दो दिन रहेंगे तथा रनिंग स्टॉफ( लोको पायलट -गार्ड )को वोट डालने हेतु तीसरे दिन 6 दिसम्बर का अतिरिक्त दिन भी दिया गया जिसमे इंदौर सहित पूरी भारतीय रेल्वे के लगभग 13 लाख कर्मचारी अपनी पसंदीदा संगठन का चुनाव करेंगे l इंदौर मे दो पोलिंग बूथ पर लगभग 1200 कर्मचारी अपना मतदान करेंगे ।
इन्ही मान्यता चुनाव को लेकरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेल्वे मेन (एनएफआईआर ) से संबधित वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ की गेट मीटिंग 12 नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे से कोचिंग डिपो इंदौर मे होंगी जिसमे संगठन के महामंत्री एवं एनएफआईआर के सयुक्त महामंत्री श्री आर जी काबर, झोनल अध्यक्ष श्री शरीफ खान पठान, सहायक महामंत्री श्री बी के गर्ग, रतलाम मण्डल मन्त्री श्री अभिलाष नागर, मण्डल अध्यक्ष श्री प्रताप गिरी मीटिंग को सम्बोधित करेंगे
गेट मीटिंग मे वेरे मजदूर संघ द्वारा रेल्वे कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगो, संगठन की उपलब्धियों के साथ साथ पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर रेल्वे मे वेरे मजदूर संघ द्वारा आंदोलन तेज करने की योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी ।
साथ ही इंदौर के रेल कर्मचारियो के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी मीटिंग मे चर्चा की जाएगी ।
वेरे मजदूर संघ की इंदौर शाखा सचिव कमलेश चौधरी एवं शाखा अध्यक्ष एस के जैन द्वारा अधिक से अधिक रेल कर्मचारियों से गेट मीटिंग मे शामिल होने का अनुरोध किया है उक्त जानकारी इंदौर शाखा प्रवक्ता गौरव गुप्ता द्वारा प्रदान की गई है ।