एक लाख रुपये एकत्रित कर प्रतिमा पर शेड निर्माण एवं सीलिंग फेन लगवाए
इंदौर,
शासकीय पीएम श्री अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में पूर्व से स्थापित मां अहिल्या की पावन प्रतिमा पर शेड निर्माण एवं विद्यालय की प्रार्थना सभा और कक्षाओं में सीलिंग फेन लगाने के लिये विद्यालय के स्टॉप ने अपनी ओर से एक लाख रुपये की धनराशि एकत्रित कर उपरोक्त अनुकरणीय कार्य सम्पन्न कराये हैं। इस कार्य में संगीता तिवारी, रजनी गुप्ता, दरख़्शा अंजुम, अखिलेश जोशी, धीरेन्द्र जादौन एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग राशि प्रदान की। इसी प्रकार स्टाफ सदस्यों ने प्रतिमा के चबूतरे पर आकर्षक स्टील रेलिंग लगवाने का भी निर्णय लिया है।
अहिल्याश्रम विद्यालय इंदौर की अनुपम पहल
Leave a comment
Leave a comment