अवैध रूप से संचालित 7 ट्रैवल एजेंसियों को किया गया सील
चालानी कार्रवाई कर वसूले 1 लाख 7 हजार 500 रूपये
इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मुसाखेड़ी रोड पर मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। मुसाखेड़ी रोड पर अवैध रूप से संचालित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा बसें मुख्य मार्ग में खड़ी करके यातायात बाधित किया जा रहा था, जिससे आम जनों को परिवहन में बाधा हो रही थी। आज 7 ट्रैवल एजेंसी जो अवैध रूप से संचालित थी, उनका कार्यालय सील किया गया, वहीं 18 ट्रेवल एजेंसियों को चेतावनी दी गई है। 4 बसों को जप्त कर ट्रैफिक थाने में खड़ा करवाया गया है। 7 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। 25 बसों को चेतावनी दी गई। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से रखा हुआ सामान भी जप्त किया गया।
कार्रवाई में कुल 85 हजार रुपए ट्रैवल एजेंसी से चालान के वसूले गये, वहीं 22 हजार 500 रुपए की अन्य चालानी कार्रवाई की गई। इस प्रकार 1 लाख 7 हजार 500 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई। एक ट्रक सामान जप्त किया गया। साथ ही अमर ज्योति ट्रैवल, बाबा ट्रैवल, जय भवानी ट्रैवल, ओम साइन ट्रैवल, एमआर ट्रेवल्स, चौहान ट्रैवल सहित अन्य अवैध रूप से संचालित ट्रैवलों को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह बड़कुल, एसीपी श्री हिंदु सिंह मुवेल, एआरटीओ श्री राजेश गुप्ता, सूबेदार श्री काजिम हुसैन, यातायात पुलिस की टीम, नगर निगम के जेडओ श्री हिंडोलिया, बिल्डिंग ऑफिसर श्री धीरेंद्र सिसोदिया, श्री राजेन्द्र यादव, श्री पंकज यादव और नगर निगम अतिक्रमण टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।