रिपोर्ट अनिल पांडेय
बांग्लादेश बिजली संकट से जूझ रहा है। अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APGL) ने 84.6 करोड़ डॉलर का बिल बकाया होने की वजह से बांग्लादेश को अपनी बिजली सप्लाई घटाकर आधी कर दी है। अडानी पावर ने कहा कि BPDB ने ना तो बांग्लादेश कृषि बैंक से 17 करोड़ डॉलर की रकम की लोन फैसिलिटी दी, और ना ही 84.6 करोड़ डॉलर की बकाया राशि का भुगतान किया है, इसी वजह से इस देश में पावर कट के लिए कंपनी को बाध्य होना पड़ रहा है।