रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर
आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार जोन-13 वार्ड 78 में तेजपुर गड़बड़ी स्थित त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री द्वारा फैक्ट्री के पास ही खाली प्लॉटों में कचरा फैलाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
मुख्य सीएसआई श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जोन-13, वार्ड-78 तेजपुर गड़बड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया कि फैक्ट्री के पास खाली प्लॉट में बड़ी मात्रा में कचरा फेंका गया है कचरे में प्राप्त दस्तावेज के आधार पर जांच करने पर पाया गया कि यह कचरा 41/1 तेजपुर गड़बड़ी स्थित, त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री का है, इस पर निगम एवं फीडबैक फाउंडेशन एनजीओ की टीम द्वारा कचरा फैलाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान मुख्य सीएसआई श्री विकास मिश्रा सहायक श्री पंकज शर्मा, श्री अभिषेक, और फीडबैक फाउंडेशन एनजीओ की टीम व अन्य उपस्थित थे।