इंदौर ।
इंदौर के ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री श्री गौरव दुबे ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के त्वरित और समाधान पूर्वक निराकरण के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने श्री गौरव दुबे के कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
बताया गया कि श्री गौरव दुबे ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज सभी 55 प्रकरणों का आवेदकों की संतुष्टि के साथ निराकरण किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशस्ति पत्र में कहा है कि प्रदेश में नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सी. एम. हेल्पलाइन (181) का संचालन किया जा रहा है। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री गौरव दुबे सहायक यंत्री ऊर्जा विभाग जिला इंदौर ने सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उनका वर्ष 2024, माह सितम्बर में प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत संतुष्टि कारक निराकरण करने में सराहनीय योगदान रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई थी।
सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में इंदौर के श्री गौरव दुबे को मिला पहला स्थान
Leave a comment
Leave a comment