इंदौर,
आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme) अंतर्गत जिला / क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये जिला रिसोर्स पर्सन (फेसिलेटर के रूप में) के कार्य के लिये मध्यप्रदेश शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निर्देशानुसार रिसोर्स पर्सन के आवेदन आमंत्रित किये गये है। उप संचालक उद्यानिकी श्री डी.एच. चौहान ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति 5 नवम्बर 2024 को शाम 6 बजे उप संचालक उद्यान पता चिडियाघर के पास ए.बी. रोड इन्दौर पर संपर्क कर आवेदन जमा कर सकतें है। योजना अंतर्गत रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवाए प्रदान करेंगे, जिसमें आवश्यक्तानुसार ग्राम, विकासखंड एवं जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के कुल 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा, जिसमें से प्रथमतः 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और द्वितीय शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत रिसोर्स पर्सन के लिये आवेदन आमंत्रित

Leave a comment
Leave a comment