रिपोर्ट नलिन दीक्षित
1 लाख 50 हजार जनगणना करने वाले होंगे तैनात.. घर घर जाकर जानकारी करेंगे एकत्रित..
पूरी तरह से डिजिटल होगी जनगणना..आप किस अनाज को खाते हैं यह सवाल भी पूछा जाएगा..
जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है जनगणना का काम.जनगणना से पहले जिलों और गांव की प्रशासनिक सीमाएं होंगी फ्रीज.. बैंक खातों की नहीं ली जाएगी जानकारी…
जनगणना कराने वाले प्रगणक को 25 हजार रुपये मिलेंगे. हर प्रगणक को 150 घरों का करना होगा सर्वे..
जनगणना में अनाज, पीने के पानी की सुविधा बिजली की सुविधा , गंदे पानी के स्रोत, दोपहिया वाहन, मोबाइल और जाति से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।