इंदौर ।
पुलिस स्मृति दिवस परेड 21 अक्टूबर 2024 को शहीद स्मारक 15वीं वाहिनी परेड ग्राउण्ड इंदौर पर सुबह 9 बजे आयोजित होगी। यह परेड विशेष पुलिस महानिदेशक डॉ. वरूण कपूर की विशेष उपस्थिति में आयोजित होगी। इस अवसर पर सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर द्वारा शहीद पुलिस कर्मचारियों के नामों का वाचन, रीथ अर्पण वरिष्ठ अधिकारियों के बाद हर पद के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। सलामी शस्त्र, शोक शस्त्र, बिगुलर लास्ट पोस्ट, राउज बजाने के साथ परेड पील ऑफ कार्यक्रम आयोजित होगा।
पुलिस स्मृति दिवस परेड
Leave a comment
Leave a comment