इंदौर ।
इन्दौर जिले के एक मात्र शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम अवसर 23 अक्तूबर 2024 तक है। सी एल सी के अंतिम राउण्ड हेतु छात्रायें 23 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात 23 अक्टूबर 2024 को प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए छात्राओं को महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। उपस्थित छात्राओं के रैंक के आधार पर छात्राओं को सीट आवंटित होगी। वर्तमान में संस्था में 75 प्रतिशत से अधिक सीटों की पूर्ति हो चुकी है। प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता कक्षा दसवी उत्तीर्ण है। वर्तमान में संस्थान में चार इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन एवं होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संचालित किया जा रहे हैं।
संस्था प्राचार्य श्रीमती विजया शिंदे द्वारा बताया गया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में न्यूनतम शिक्षण शुल्क रुपए 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष पर छात्राओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है। छात्राओं के व्यावसायिक एवं रचनात्मक विकास हेतु संस्था द्वारा समय-समय पर एक्सपर्ट लेक्चर, इंडस्ट्री विजिट, वर्कशॉप, इंटर्नशिप एवं सेमिनार का आयोजन किया जाता है। सर्वसुविधायुक्त एवं आधुनिक उपकरणों से लैस विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा छात्राओं को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाता है। सभी विभागों की अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु प्रतिवर्ष ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों में छात्राओं का प्लेसमेंट कराया जाता है जिस कारण से विगत कई वर्षों में छात्राओं का डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की ओर रुझान अत्यधिक बढ़ गया है। संस्था प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि महाविद्यालय में प्रवेशित छात्राओं को राज्य एवं केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित समस्त छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को स्टेशनरी एवं विशेष कक्षाओं का अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किया जाता है। साथ ही संस्था परिसर में 100 छात्रों के रहने के लिए सुविधाजनक छात्रावास की व्यवस्था भी है। साथ ही यह भी बताया गया कि महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु की कोई बाध्यता नहीं होती है।
महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्राओं के प्रवेश हेतु अंतिम अवसर 23 अक्टूबर तक

Leave a comment
Leave a comment