इंदौर ।
इंदौर जिले में “बेटी बचाओ-बेटी पढाओं” योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कंसलटेंट यूनीसेफ मध्यप्रदेश भोपाल श्री अमरजीत सिंह द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, परियोजना अधिकारी, समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत समस्त स्टॉफ (आईसीपीएस), बाल देखरेख संस्थाओं में पदस्थ अमले, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जय श्रीवास्तव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी गई।
“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment