इंदौर ।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल आज इंदौर आए। उन्होंने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू पहुंचकर नवीन कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गौ सेवा का हमारे जीवन और भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। प्रदेश में गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। मंत्री श्री पटेल ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय की विभिन्न इकाईयों जैसे हॉस्पिटल, डेयरी फार्म, मुर्गी फार्म, बालक एवं बालिका छात्रावास का भ्रमण किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया । इस दौरान नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलगुरु डॉ. मनदीप शर्मा भी मौजूद थे। श्री पटेल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इंटर्नशिप छात्रों का मानदेय बढ़ाने की बात भी उन्होंने कहीं। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी. पी. शुक्ला ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कुलगुरु डॉ. मनदीप शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री सुनील मानसिंका ने भी संबोधित किया। मंत्री श्री पटेल ने महाविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के संपदा अधिकारी डॉ. एस. के. कारमोरे, असिस्टेंट रजिस्टार श्री रामकिंकर, जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश सिंह चौहान, अहिल्या माता गौशाला के श्री धनोतिया, श्री राजेश गुप्ता एवं श्री अग्रवाल भी उपस्थित थे। संचालन डॉ. संदीप नानावटी ने किया तथा आभार डॉ. हेमंत मेहता ने माना।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने नवीन कन्या छात्रावास का किया लोकार्पण
Leave a comment
Leave a comment