रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जिसका शुभारंभ सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा किया गया।
इस लोन मेले में आम जन ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमें पहले ही दिन 50 से अधिक लोगों ने रुचि दिखाई एवं दो ग्राहकों को सेवाएं द्वारा त्वरित बाइक लोन एवं पर्सनल लोन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया कया।
डाक विभाग अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों एवं जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार के लोन जैसे बाइक एवं स्कूटर लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन एवं होम लोन शामिल हैं। होम लोन में इंदौर परिक्षेत्र की अधिकृत कॉलोनी, अनाधिकृत कॉलोनी, गांव के जमीन, पट्टे पर एवं कृषि भूमि पर भी होम लोन की सुविधा है। ऐसे हर जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की सहूलियत का ध्यान रखा गया है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, भारतीय डाक द्वारा संचालित आज देश का एक अग्रणी बैंक है जो 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है, is त्योहार के सीजन में लोन संबंधी सेवाओं और समाधान हेतु, आईपीपीबी परिक्षेत्र के अन्तर्गत सभी 17 ज़िलों में ऐसे लोन मेलों का आयोजन अक्टूबर माह में करेगा।
लोन से संबंधित जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा को संपर्क कर सकते है।