रूपेंद्र सिंह चौहान इन्दौर।
चिन्हांकित दिव्यांगजनों को नवम्बर माह में मिलेंगे विशेष किस्म एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण के कैलीपर्स
जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 14 तथा 15 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। महावीर सेवा सदन कोलकाता द्वारा परीक्षण शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को माप लिया जायेगा तथा नवम्बर माह में उच्च गुणवत्तापूर्ण के (नकली हाथ-पैर) कैलीपर्स उपकरण प्रदाय किये जाएंगे।
इसी के साथ निमाड़ महासंघ द्वारा नीमा इंस्टीट्यूट के समन्वय के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें चलने फिरने बैठने में परेशानी होती है और उन्हें करेक्टिव सर्जरी की आवश्यकता (सुधारात्मक शल्य चिकित्सा) है। ऐसे दिव्यांगों को चिन्हित किया जायेगा तथा निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेंगे। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने बताया कि ऐसे सभी अस्थिबाधित दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग (नकली हाथ / पैर) तथा करेक्टिव सर्जरी की आवश्यकता है, वे सभी 14 तथा 15 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक जिला दिव्यांग पुनर्वास, केन्द्र (डीडीआरसी) समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा इन्दौर में उपस्थित होकर आपका पंजीयन करा सकते है।
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इन्दौर, सस्था अरुणाभ, जायंटस ग्रुप ऑफ इन्दौर, निमाड़ महासंघ के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है।