रिपोर्ट रूपेंद्र सिंह चौहान
सीएसडब्ल्यूटी सीमा सुरक्षा बल और डाबर इंडिया लिमिटेड ने संयुक्त रूप से सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ परिसर इंदौर के क्षेत्र में औषधीय पौधों का रोपण किया।
रूपेंद्र सिंह चौहान इंदौर ।
केंद्रीय शस्त्र एवं रणनीति विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी), सीमा सुरक्षा बल और डाबर इंडिया लिमिटेड ने संयुक्त रूप से आज यानी 09 अक्टूबर जून 2024 को बीएसएफ परिसर इंदौर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
2. वृक्षारोपण अभियान श्री राजन सूद, उप महानिरीक्षक, सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर के नेतृत्व में चलाया गया। संस्थान के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के वैज्ञानिक श्री विजय पांडे ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक विभिन्न औषधीय पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य परिसर के अंदर वृक्षारोपण को बढ़ाकर बेहतर वातावरण प्रदान करना है।
3. डाबर इंडिया लिमिटेड ने भी इस कार्य हेतु अवसर प्रदान करने के लिए बीएसएफ के प्रति आभार व्यक्त किया।