रिपोर्ट अनिल पांडेय
हिजबुल्लाह के 200 ठिकानों पर एकसाथ इजरायल ने किया हमला!
*इजरायल के लेबनान में भीषण हवाई हमला, अबतक 60 आतंकवादियों को मार गिराया।
हिजबुल्लाह के हथियार गोदाम पर बमबारी, हिजबुल्लाह के हथियारों का जखीरा पूरी तरह तबाह।
*इजरायल एकसाथ 3 मोर्चों पर लड़ रहा है लड़ाई, हिजबुल्लाह, हमास और ईरान के साथ सीधी लड़ाई।
*ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी !
मिडिल ईस्ट संकट पर G7 की बैठक ईरान पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी!
ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद G7 देशों ने तनाव कम करने के लिए बुधवार को आपात बैठक बुलाई।
बातचीत के दौरान G7 के नेताओं ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की निंदा की।
G7 में शामिल नेता ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं।
यह बैठक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से बुलाई गई थी।
*बाद में सदस्य देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका ने एक बयान जारी कर मध्य पूर्व में तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबधता जताई और जोर देकर कहा कि बढ़ते संघर्ष का कूटनीतिक समाधान अभी भी संभव है।
- इजरायल इसके पहले भी एक साथ कई मोर्चों पर लड़ चुका है। और मिडिल ईस्ट में अपनी बादशाहत कायम किया है। एक साथ इसने अरब देशों को हराया है। इजरायल का क्षेत्रफल इस बार फिर बढ़ जाएगा । पहले भी इसने सीरिया, लेबनान का। कब्जा किया है। बदला लेना कोई इजरायल से सीखे।