कक्षाएं 7 अक्टूबर से होंगी प्रारंभ
नलिन दीक्षित इंदौर ।
अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तदनुसार कक्षाएं 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।
केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक राज्य सेवा परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। लोक सेवा आयोग द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण की कक्षाएं आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। प्रारंभिक परीक्षा 2025 में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। आवेदन के साथ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने का घोषणा-पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा स्नातक में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग का होना चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र (आय सीमा 6 लाख रुपये), जाति प्रमाण-पत्र तथा मूल निवासी प्रमाण-पत्र लगाने अनिवार्य होंगे। केन्द्र में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर, नवीन विधि महाविद्यालय के सामने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर इंदौर में जमा किए जा सकते है।