रिपोर्ट अनिल पांडेय
क्रांतिकारी इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल में श्राद पक्ष के चलते अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने पितृ तर्पण का आयोजन कराया। इस आयोजन में लगभग 250 पुरूष एवं महिला कैदियों ने हिस्सा लिया। पंडित श्याम पंडा उज्जैन से पितृ तर्पण का कार्यक्रम करवाने के लिए आए थे। आयोजन की सभी व्यवस्था जेल की ओर से ही उपलब्ध करवाई गई थी। अधीक्षक अलका सोनकर के निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ एवं जेल के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।