रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अभियान* के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2024 को इंदौर रेलवे स्टेशन पर शहीद ऊधम सिंह संवेदना सेवा समिति, लायन्स क्लब ऑफ इन्दौर महानगर और गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण और क्लीन अप ड्राइव किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ उपस्थित संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि व्यक्तिगत स्तर पर यथासंभव स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करें।
मेरा रक्त🩸देश भक्त
9926479979