रिपोर्ट नलिन दीक्षित
टेस्ला के प्रमुख और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क कथित तौर पर सीक्रेट सर्विस की जांच का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी हत्या की साजिश के मामले में उनके ट्वीट्स को लेकर जांच की जा रही है।
इन ट्वीट्स में मस्क ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जिक्र किया था. विदेशी मीडिया ने दावा किया है कि मस्क को ट्रंप की हत्या के प्रयास के आरोप में 5 साल की सजा हो सकती है।