रिपोर्ट अनिल पांडेय
विधानसभा एक, वार्ड 11 के भगीरथ पूरा में सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को क्षेत्र की महिलाओं ने घेरा। महिलाओ ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों के बिकने का आरोप लगाया।
इस पर नाराज हुए श्री विजयवर्गीय ने मौके पर मौजूद बाणगंगा टीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन में मादक पदार्थ के धंधे को बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन दिन में ये सब बंद नही हुआ तो चौथा दिन मेरा होगा।