धीरे धीरे दिन छोटे व रात बड़ी होने लगेगी अब
रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उज्जैन की वेधशाला में देख सकेंगे शरद संपात का नजारा
सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध में प्रवेश करने की घटना को शरद संपात कहा जाता है। इस दिन से शरद ऋतु की शुरुआत हो जाती है। साथ ही धीरे-धीरे दिन छोटे व रात बड़ी होने लगती है।