रिपोर्ट अनिल पांडेय
एरोड्रम VIP रूट पर चला गया चेकिंग अभियान
यात्री वाहनों को पुलिस में चिन्हित कर की चेकिंग
बुलेट वाहन में साइलेंसर से पटाखे निकलने वाले वाहनों को जप्त किया गया
अवैध रूप से नशे की तस्करी रोकने ले लिए पुलिस चल रही है अभियान
रिपोर्ट अनिल पांडेय
पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री ने खुले मंच से दी थी हिदायत
एंकर इंदौर में पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न ने चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया VIP रूट एयरपोर्ट पर पांच स्थानों की पुलिस ने की चेकिंग खासतौर पर यात्री वाहनों को भी चेक किया गया तो वहीं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ियों पर चालानी कार्रवाई कर वाहनों को थाने पहुंचाया गया है….।
वियो दरअसल इंदौर में बढ़ते अपराध और अवैध रूप से नशे के कारोबार को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा पुलिस को कार्रवाई के लिए हिदायत दी थी इसके बाद से ही पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर अवैध नशे को लेकर सर्चिंग अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित VIP रूट कहे जाने वाले 60 फीट रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस चेकिंग अभियान में मल्हारगंज, गांधीनगर, एरोड्रम, सदर बाजार और पुलिस लाइन का बल तैनात किया गया शराब का सेवन करने के बाद वाहन चलाने वालों पर पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई करते हुए बुलेट वाहनों के साइलेंसर में टेक्निकल जांच को लेकर भी वाहनों को जप्त किया गया एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना था कि यह निरंतर चलने वाला अभियान है और नशेड़ियों की धर पकड़ के साथी अवैध रूप से नसे की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए गया अभियान अचानक से चलाया गया है जिसमें पांच स्थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है इस अभियान में विशेष रूप से यात्री वाहनों को चेक किया जा रहा है क्योंकि कई बार शाम ढलते ही अवैध नशे की तस्करी बढ़ जाती है….।
बाइट आलोक शर्मा एडिशनल डीसीपी इंदौर