रिपोर्ट नलिन दीक्षित
तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप की निर्देशन परिकल्पना लीना श्रीवास एवं आयोजक दीपक जैन जी ने जानकारी दी की तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप का लाइव कार्यक्रम प्रीतमलाल दुआ सभागार में 23/9/24को किया गया जिसमे एक से बडकर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का दिल जीत लिया म्यूजिकल ग्रुप ने स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ भी ली मुख्य स्वर कलाकार श्रीमती लीना श्रीवास,दीपक जैन,सचिन जैन,हितेंद्र चौहान,विनोद नागर,सुनीता बूब, दीपक परमार,कमलेश वर्मा,सुरेश खथुरिया जी,धारा धोलपुरे ,दिव्यांश परमार,मनोज सनोटिया ,नानक दोडेजा,सुनील अग्रवाल,दीपक पाठक ,पूजा परमार,रजनी चाहर,हीरू भाई मोदी,ऋषि सक्सेना,अजय राज,महेश पलोड़,रजनी श्रीवास्तव,मुकेश संघवी,सुरेश अहिरवार सभी ने एक से बडकर एक प्रस्तुति दी संगीत हेमंत महावार जी फोटो शकील ,साउंड राजा साउंड ने दिया कार्यक्रम का संचालन सचिन जैन जी आभार श्रीमती लीना श्रीवास एवं दीपक जैन जी ने माना