रिपोर्ट नलिन दीक्षित
यह जानकारी देते हुए दोनो ग्रुप की निर्देशन परिकल्पना वंदना दोशी जी,(स्वर साधना),एवम श्रीमति लीना श्रीवास (तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप ) ,आयोजक दीपक जैन जी द्वारा यह जानकारी दी गई की दो मंचो के कलाकारों द्वारा एक ही मंच पर सयुक्त संगीत आयोजन किया जाए जिसकी पहल दीपक जी जैन के अथक प्रयासों से सफल हुई संगीत आयोजन जाल सभागार में आयोजित किया गया जिसमे डुएट गीत शामिल थे मुख्य स्वर दीपक जैन जी,लीना श्रीवास जी,dr विनोद रघुवंशी जी,सचिन जैन जी,विनोद नागर जी,हितेंद्र चौहान जी,मनोज सनोटिया,सुनीता बूब,सविता कोटस्थाने,विभा दुबे जी,अभिलाषा अवस्थी,सुनील अग्रवाल,लोकेश निर्वेल,राजेश भावसार,जितेंद्र जैन,रविंद्र पवार,अजय बिरले,दिव्यांश परमार,धारा धोलपुरे,प्रीति जोशी,रजनी श्रीवास्तव, रजनी चाहर,रीत,श्रीकांत शर्मा कलाकारों ने अपनी एक से बडकर एक प्रस्तुति दी सूत्रधार सचिन जैन जी ने सफल संचालन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में एक विशेष गीत (पुलिस वाला)इस गीत का लोकेश निर्वेल के मुख्य स्वर में इस गीत का निर्देशन चंद्रशेकर परिहार द्वारा दिया गया आयोजन में इस गीत की एल्बम की शुरवात इस मंच से हुई जिसमे आयोजक दीपक जी जैन का सहयोग मुख्य रूप से रहा कार्यक्रम हेमंत महावार जी द्वारा पूरे कार्यक्रम का संगीत निर्देशन दिया गया जो सभी श्रोताओं ने पसंद किया साथ ही फोटोग्राफर शकील जी मंसूरी जी,एवम साउंड राजा साउंड जी की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का आभार वंदना दोशी जी,लीना श्रीवास जी दीपक जी जैन ,सचिन जैन द्वारा किया गया