“राज्य सायबर सेल जोन इंदौर
की सफलता”
जिस ठग के खाते में गयी थी राशि वह 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की सायबर धोखाधड़ी के मामले में कल्याण जेल महाराष्ट्र में निरुद्ध है ।
फरियादी को अज्ञात व्यक्ति व्दारा फर्जी शेयर ट्रेडिंग फाइनेंस कंपनी का संस्थापक बताकर राशि निवेश करने पर उसके प्रतिफल मे अधिक राशि वापस दिये जाने का झांसा देकर ठगी गई थी 98 लाख रुपए की राशि,
आरोपी व्दारा फर्जी व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर लोगों को अधिक लाभ देने का झांसा देकर की थी करोड़ो रुपए ठगी,
फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी मे इन्वेस्टमेंट करने के लिए निवेश की गई राशि पर अधिक लाभांश बताकर करता रहा निवेशकों को गुमराह,
राज्य सायबर सेल जोन इंदौर व्दारा त्वरित कार्यवाही कर 89 लाख रुपए की राशि फरियादी को वापस दिलाई गई,
शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जायेगा आरोपी को इंदौर ।
श्री योगेश देशमुख, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा सायबर फायनेंसियल फ्राड के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण के हाल ही मे निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के व्दारा बताया गया कि दिनांक 05/04/2024 को फरियादी प्रभांशु निवासी इंदौर ने शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति व्दारा फाइनेंस कंपनी का संस्थापक बताकर फर्जी वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर राशि निवेश करने पर उसके प्रतिफल मे अधिक राशि वापस दिये जाने का झांसा देकर फरियादी व अन्य पीड़ितों के व्दारा संचालित विभिन्न बैंक खातो से संदिग्ध खातों में कुल 98 लाख रुपये धोखाधडीपूर्वक स्थानांतरित करा लिये गये है ।
पुलिस अधीक्षक, महोदय, राज्य सायबर सेल जोन व्दारा उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह रघुवंशी निर्देशन में निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, उप निरीक्षक मनीषा पाठोदे, प्रआर 869 विक्रांत तिवारी तथा आरक्षक 69 निशा मिश्रा की टीम गठित की गई। टीम व्दारा शिकायत पर अपराध पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी के बैंक से ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई, आरोपी के संदिग्ध बैंक खातों व वालेट्स में स्थानांतरित कराई गई फ्रॉड की राशि फ्रीज/ होल्ड कराई गई।
फ्रॉडस्टर व्दारा फरियादी से ठगी गई फ्रॉड की 89 लाख रुपए की राशि फरियादी को वापस कराए जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान आरोपी फ्रॉडस्टर की धरपकड़ हेतु एक टीम मुम्बई रवाना की गई जिसकी तलाश करते आरोपी प्रतीक पिता प्रशांत रेमाने निवासी डोंबिवली ईस्ट थाणे महाराष्ट्र का सायबर फ्रॉड के अन्य प्रकरण में कल्याण वेस्ट जेल में परिरुध्द होना पाया गया है, जिसे शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जावेगा।
फरियादी प्रभांशु चौबे की शिकायत पर अपराध पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही कर 89 लाख रुपए वापस कराने की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, उप निरीक्षक मनीषा पाठोदे, प्रधान आरक्षक 869 विक्रांत तिवारी, आरक्षक 69 निशा मिश्रा व्दारा तत्परता से अनुसंधान करते हुए यह सराहनीय कार्य किया गया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि राज्य सायबर सेल जोन इंदौर व्दारा वर्ष 2024 में अब तक फायनेसिंयल फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ितों से ठगी गई राशि में से लगभग 11 करोड़ रु की राशि फ्रीज/रिफंड करवाई गयी है ।
Advisory –
टेलिग्राम अथवा वाट्सअप पर किसी भी अनजान प्रोफाईल, ग्रुप या चेनल से ना जुड़े ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
क्रिप्टोकरेंसी, निवेश पर अत्यधिक लाभ, शापिंग या जॉब आफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा ना करें।
अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल एकाउंट्स आदि पर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सूविधा चालू करे ताकि आपके एकाउण्ट आसानी से हैक ना किए जा सके।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित फर्जी इंवेस्टमेंट कंपनी पर शेयर ट्रेडिंग कर अधिक लाभ देने के झांसे में ना आवें।
फायनेंसियल फ्राड की जानकारी मिलते ही त्वरित रुप से शिकायत करें,
कभी किसी संदिग्ध मैसेज पर विश्वास कर KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक करने वाले मैसेज पर विश्वास ना करें,
रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल ना करें,
फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन कतई नही करें. गूगल से प्राप्त कस्टमर केयर/ हेल्प लाईन नंबर पर विश्वास ना करें।
अपनी कोई भी फायनेंसियल जानकारी या व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करें।
सायबर संबंधी अपराध की शिकायत सायबर ऑनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर तथा हेल्पलाईन नंबर 1930 पर भी की जा सकती है।