इन्दौर शहर के ग्राम बिहाड़िया में श्री खाटूश्याम मंदिर पर शयन एकादशी के उपलक्ष में विशेष पूजन किया गया सर्ब प्रथम मंदिर प्रांगण में रहवासियों द्वारा बाबा खाटू श्याम को हवन कर के आहुतियां दी गई उसके पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ जिसमे यहां के नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मंदिर में सावन लगने के पहले ही बरसात के बीच भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ था मंदिर के ट्रस्ती श्री जितेंद्र यादव और मंदिर के मुख्य पुजारी जी श्री ऋतिक उपाध्यक्ष जी द्वारा बताया गया है कि आज शयन एकादसी पर भक्तों की मात्रा अच्छी एवं उत्साह पूर्वक रही आज के दिन भगवान श्री विष्णु बेंकुंठ धाम में विश्राम करेंगे उसके पश्चात भोलेनाथ जी द्वारा सृस्टि की जिम्मेदारी निभाई जाती है जिसे हम सावन के महीने के नाम से जानते है
आज के दिन भगवान श्री विष्णु शयन मुद्रा में जाते है लेकिन हमारे मंदिर में हहारे के सहारा शीश का दानी खाटू श्याम बैठा है इसके दरबार कभी बंद नहीं होते है कलयुग में श्री विष्णु जी की सारी सक्तियां सक्तियां इनके पास होती है जिससे इनके द्वारा हर दुखी व्यक्ति के कस्ट हर लिए जाते है उनके द्वारा बताया गया है की जल्दी ही मंदिर के सदस्यों द्वारा बाकि का निर्माण जल्द ही करवा लिया जायेगा आने वाले देव उठनी ग्यारस तक बहुत से बदलाब कर देंगे
इंदौर ग्राम बिहाड़िया श्री खाटू श्याम मंदिर में शयन एकादसी पर विशेष पूजन किया गया
Leave a comment
Leave a comment