मुंबई । मंगलवार को मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए नौकरी चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भीड़ के वीडियो में हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की ओर भागते दिख रहे हैं।
कुछ लोगों को सेंटर तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहनों और पेड़ों पर चढ़ते भी देखा जा सकता है।
एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया ” का मैनेजमेंट सही तरीक़े से नहीं किया गया था ।” कुछ चीजें मिसमैनेज्ड हो गई थी ।
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने , हैंडीमैन – ऐसे व्यक्ति जो विभिन्न मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य करता है, ऐसे लोगों के लिए वेकन्सी निकली और उपयोगिता एजेंटों के पद के लिए 2,216 वैकेंसीज़ के लिए वॉक-इन इंटरव्यू शुरू किए थे ।
जिसके बाद वाक- इन इंटरव्यू में हज़ारों लोगों की भीड़ दिखाई दी ।
जिसे देख कर – भीड़ के बीच, भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होना पड़ा।