इन्दौर शहर के अनुशाशित शहर की इस प्रकार की तस्वीरें देखि जा सकती है एक और पुलिस प्रशासन यातायात के नियम के तहत वाहन चलकों पर चलानी कार्रवाही कर रहा है वहीं दूसरी और जाम में फसें वाहन चलाक देखे जा सकते है रबिवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जोर शोर से पौधा रोपण किये गए है लेकिन आज शहर के यातायात की इस्थिति बहुत ही खराब देखने को मिली है जिसमे जाम में फसें स्कूली वाहन और बच्चे परेशान होते रहे मामला तेजाजी नगर बायपास से लेकर नायता मुंडला ब्रिज़ के बीच देखने को मिला है कईं वाहन तो ब्रिज़ के ऊपर से वापस उलटे पांव ही हो लिए सड़क एवम ब्रिज़ के ऊपर भी भयंकर जाम की इस्थिति रही यहां पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कोई भी यातायात पुलिस कर्मी नहीं थे राहगीर ही इस यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए हैजबकि शहर में यातायात पुलिस कर्मी वाहन चलकों के सिर्फ चालान बनाते नजर आए है