इंदौर के रिव्हर साईड कॉरिडोर का विकास किया जायेगा। यहाँ वृक्षारोपण के साथ ही अन्य जरूरी विकास कार्य भी करवाये जायेंगे।
इंदौर के रिव्हर साईड कॉरिडोर का विकास किया जायेगा। यहाँ वृक्षारोपण के साथ ही अन्य जरूरी विकास कार्य भी करवाये जायेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह इंदौर विकास प्राधिकरण को शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये है। साथ ही इंदौर में सड़क और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान को गति प्रदान की जायेगी। शहर के चिन्हित 15 मार्गों के अलावा अब यह कार्यवाही शहर के अन्य व्यस्त मार्गों पर भी होगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहाँ समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि जिले में दिव्यांगों को रोजगार की गतिविधियों से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाये। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने पंचायतों में स्थापित किये जा रहे उद्योगों की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि यह कार्य शीघ्र पूरा कर ले जिससे की जिले के हर पंचायत में उद्योग हो। उन्होंने जन सहयोग से किये जा रहे विश्राम घाटों के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को पुन: गति प्रदान की जाये।