दिनांक 14 जुलाई 2024 को माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी के इंदौर शहर में 03 स्थान पर मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। पितृ पर्वत, रेवती रेंज, बीएसएफ. केम्पस उज्जैन रोड एवं आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, भंवरकुआ चौराहा के पास मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। व्हिवहिआईपी मार्ग पर दिनाँक 14.07.24 को प्रात: 9 बजे से सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहन एवं व्यावसायिक वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित कर, यातायात डायवर्ट किया जावेगा। प्रस्तावित व्हीआईपी मार्ग इंदौर विमानतल से सुपर कारीडोर चौराहा से पितृ पर्वत तक सुपरकारिडोर चौराहा से बांगड़दा, लवकुश चौराहा अरविन्दो हास्पिटल, रेवती रेंज क्षेत्र- लवकुश चौराहा, एमआर 10 ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य, बापट चौराहा, सयाजी, विजयनगर चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा, व्हाइटचर्च चौराहा, जीपीओ, नवलखा, आर्ट एन्ड कामर्स कालेज भवरकुआ तक रहेगा।
● उपरोक्त मार्ग पर दिनाँक 14.07.24 प्रातः 09 बजे से 16.00 बजे तक यात्री बस एवं भारी अथवा व्यवसायिक वाहन का डायवर्जन रहेगा।
● सुरक्षा की दृषि से मेघदूत गार्डन क्षेत्र चौपाटी एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान पर वाहन पार्किंग एवं प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
● भारी वाहन शहर के आउटर क्षेत्र से डायवर्ट किये जायेंगे।
● एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा से विजयनगर तक का मार्ग माल वाहनों, बसों, भारी वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
● विजयनगर से भवरकुंआ तक बीआरटीएस में आई बस का संचालन नहीं हो सकेगा।
● एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे।
● सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए आवागमन कर सकेगें।
● भंवरकुवा से रेडिसन, विजयनगर देवास जाने के लिए आम वाहन चालक बीआरटीएस की जगह रिंगरोड मार्ग का उपयोग करें।
यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि दिनांक 14.07.24 रविवार को असुविधा से बचने के लिये प्रातः 09.00 बजे से 16.00 बजे तक वीआईपी मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।यातायात व्यवस्था में लगे स्टाफ को सहयोग प्रदान करें।