छत्तीसगढ़ भिलाई दुर्ग में आज तेज वर्षा ने पारा 26 डिग्री पर पंहुचा दिया बहुत दिनों से किसान चिंतित थे क्योंकि उनके खेतों में दरारें पड़ गयीं थी पानी नहीं वर्ष रहा था अब जाकर उनके सपने पूरे होने के पूरे आसार बन रहे हैं कारण आज वारिस जोरदार तरीके हुई है। पाटन में सबसे अधिक 262 मिमी. वर्षा हुई है खेतों में पानी ही पानी भर गया खेत लवालव भर गये।
भिलाई दुर्ग में शनिवार को दोपहर तेज वारिस ने लोगों को हलाकान कर दिया जो जहां पर था वहीं पर दो घंटे के लिये अपने आप को छुपाते रहा।
वारिस के कारण मौसम एकदम ठंडा हो गया पारा 26 डिग्री तक नीचे आ गिरा। सुबह आसमान एकदम साफ था वारिस के आसार बिल्कुल नहीं थे दोपहर आते आते वारिस का माहौल बन गया और तेज वारिस होने लगी दो घंटे लगातार भारी वारिस हुई फिर रुक रुक कर बरसात होती रही छत्तीसगढ़ में वारिस की उम्मीद सब लोग लगायें बैठे थे।
आज सुबह तेज हवाएं चल रहीं थीं अचानक दोपहर 2 बजे मौसम ने रुख बदला और एक घंटे तो मूसलाधार वर्षा हुई और शहर पानी पानी हो गये। इसके बाद वर्षा कुछ कम हुई और फिर तेज पानी वरसने लगा और यही सिलसिला लगातार चलाता रहा।
मौसम विभाग ने पहले से ही वारिस होने के संकेत दे दिये थे और ठंडी हवाएं चलने के संकेत भी दिये थे जो सच साबित हुये और पारा 30 डिग्री से गिरकर 26.2 डिग्री पर जा गिरा। न्यूनतम तापमान देखा जाय तो 23 डिग्री पर आगया था।
मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि 17 जुलाई तक वारिस होगी और मौसम बेहद ठंडा रहेगा जिले में अब तक 137.9 मिमी तक वारिस हो चुकी है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार एक जुलाई से अब तक सर्वाधिक वारिस 262 मिमी पाटन क्षेत्र में हुई है। और न्यूनतम 80.4 वारिस बोरी तहसील में दर्ज हुई है।
दुर्ग तहसील में 103.0 मिमी वर्षा हुईं हैं धमधा में 86.5 मिमी भिलाई 3 में 114.2 मिमी वर्षा हुई है, अहिवारा तहसील में 180.2
मिली मीटर रिकार्ड की गई है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई में वारिस ने मौसम ठंडा कर दिया बहुत दिनों से छुट पुट वर्षा हो रही थी आज तेज वारिस से किसानों को खुश दिया
Leave a comment
Leave a comment