नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने NEET PG की परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। पहले ये परीक्षा 23 जून को होनी थी लेकिन पेपर लीक की आशंका के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 11 अगस्त को होगी। एग्जाम का पेपर भी 2 घंटे पहले बनाया जाएगा ताकि पेपर लीक जैसी गड़बड़ियों से बचा जा सके। इसके अलावा इस बार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने पेपर का पेटर्न भी बदल दिया है। अब हर सवाल को सॉल्व करने के लिए कुछ मिनटों का समय फिक्स कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि किसी सवाल को सॉल्व करने के लिए कोई कैंडिडेट कितना समय देगा, ये ऑटोमेटिक मोड पर पहले से ही तय होगा।
ऐसा होगा पेपर का नया पैटर्न
परीक्षा का पेपर 5 सेक्शन में बंटा होगा।
हर सेक्शन में 40 सवाल पूछे जाएंगे।
हर सेक्शन के सवालों को सॉल्व करने के लिए 42 मिनट का समय दिया जाएगा।
एक सेक्शन को पूरा सॉल्व करने के बाद ही दूसरे सेक्शन में जा सकेंगे।
तय समय के बाद ऑटोमैटिकली अगला सेक्शन स्क्रीन पर आ जाएगा।
तय समय में सॉल्व करने के बाद दोबारा सवाल का जवाब नहीं बदल सकेंगे।
परीक्षा की संशोधित तिथि की सूचना की प्रति यहां देखें।
https://shorturl.at/sYDxx
ये टेस्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कंडक्ट करता है। इसके जरिए MBBS स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।