आईआईटी इंदौर के डॉक्टर झा ने रक्त की जाँच करके एल्ज़ाइमर बीमारी का 15 से 20 साल पहले पता लगाया ।
उन्होंने एक ऐसी किट तैयार की जिससे रक्त की जाँच द्वारा एल्ज़ाइमर जैसी गंभीर बीमारी जो वृध्दा अवस्था में पता चलती हैं उसका ज्ञान युवा अवस्था में ही पता चल जाता हैं ।
इस उपलब्धि में छात्रों की एक टीम भी उनके साथ रही , जिसमे डॉक्टर दीक्षा तिवारी मुख्य भूमिका में थी ।
सर्वप्रथम डॉक्टरों की टीम ने जब ये जाँच करने की किट बनाई तो उसका उपयोग जानवरों के रक्त से किया और लगभग एक वर्ष में इन्हें सरकार द्वारा हयूमन ट्रायल की भी अनुमति मिल जाएगी ।
करोना काल में भी इन्होंने कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट्स का मानव मस्तिष्क पर क्या असर पड़ा इस विषय पर भी रिसर्च की ये भी उनकी एक विशेष उपलब्धि रही ।
इस शोध कार्य को करने से पूर्व डॉक्टर झा अमेरिका में कार्यरत थे और रास्ट्र प्रेम के वशीभूत होकर उन्होंने इंदौर आईआईटी में पठन पाठन कार्य को स्वीकारा ।
आईआईटी इंदौर के डॉक्टर झा की एल्ज़ाइमर पर रिसर्च
Leave a comment
Leave a comment