कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास इन्दौर संभाग श्री बृजेश पाण्डे के मार्गदर्शन में तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन के प्रयास से केनफिन होम्स लिमिटेड के सामाजिक दायित्व निर्वहन फण्ड अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित टंट्या भील जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, ए.बी. रोड, इन्दौर में 28 के.वी. का सोलर प्लान्ट आज स्थापित किया गया।
सोलर प्लान्ट स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर केनफिन होम्स श्रीमती वर्षा गोस्वामी, ब्रॉन्च मैनेजर श्री अंकुर भल्ला, भारतीय विद्या भवन के श्री राजीव जैन, श्री राजकुमार गोस्वामी एवं श्री संजय श्रीमाल व विभागीय क्षेत्र संयोजक श्री राजेश कुमार सोनी तथा अधीक्षक श्री पी.एन. अत्रे, श्री जैनेन्द्रसिंह चौधरी, श्री शांतिलाल निहाले आदि उपस्थित थे। श्री राजकुमार गोस्वामी द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में बैंक द्वारा किये जा रहे सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के संबंध में श्री अंकुर भल्ला एवं श्रीमती वर्षा गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को सोलर प्लान्ट के लाभ एवं निःशुल्क बिजली की व्यवस्था के संबंध में बताते हुए पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाये विद्युत उत्पादन के बारे में अवगत कराया गया।
टंट्या भील जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में सोलर प्लान्ट स्थापित
Leave a comment
Leave a comment