संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय एवं जिला अधिकारियों की वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने संभाग के जिलों में विद्युत प्रदाय की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने केंन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित आरडीएसएस योजना के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने अटल गृह ज्योति योजना एवं अटल कृषि ज्योति योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में प्रारंभ करते हुए पूरा किया जाए। भूमि आवंटन संबंधी समस्या के निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र श्री सीताराम बामनके सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियों कॉन्फ्रेंस में संभाग के विभिन्न जिलों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।