आज एक युवक चलती ट्रेन से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन पर नीचे गिर गया गाड़ी जैसे ही रेल्वे स्टेशन भिलाई नगर पर पहुंची उसी समय युवक धर्मेन्द्र सतनामी 18 वर्ष दरवाजे पर खड़ा था और वह अचानक नीचे गिर गया लोगों को जब पता चला तो शोर मचाकर ट्रेन को रुकवाने के लिये जंजीर खींच दी जिससे ट्रेन रुक गयी और युवक को यात्रियों ने उठाकर सरकारी अस्पताल सुपेला भिजवाया अधिक चोट लगने के कारण बाद में उसे दुर्ग शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुछने पर बताया गया कि धर्मेन्द्र सतनामी जांजगीर के पास खारड़िया गांव का रहने वाला है वह मजदूरी करने के लिये झांसी गया हुआ था और वापस अपने गांव जा रहा था जगह न मिलने कि वजह से वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था जैसे ही गाड़ी भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन पहुंची गाड़ी धीमी होने लगी झटका लगने से उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
अब आप यह भी जान लें कि छत्तीसगढ़ से बहुत सारे मजदूर बाहर काम के सिलसिले में झांसी, पंजाब व अन्य शहरों में पलायन कर जाते हैं खा कमाकर वे जब अपने घर वापस आते हैं तो सामान्य कोच में सफर करते हैं और जगत न मिलने के कारण दरवाजों पर खड़े हो जाते हैं इसी तरह से आये दिन अनेक घटनाएं होती रहती हैं फिलहाल धर्मेन्द्र सतनामी की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है उसके परिजनों को खबर भिजवाई गयी है जानकारी पुलिस विभाग से प्राप्त हुई है।
भिलाई छत्तीसगढ़ में एक युवक चलती रेलगाड़ी से नीचे गिर पड़ा वह दरवाजे से बाहर झांक रहा था
Leave a comment
Leave a comment