देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह के इंदौर के रेवती रेंज में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज रेवती रेंज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों जा जायजा लिया। इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, महापौर परिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने रेवती रेंज में बनाये जा रहे डोम तथा वृक्षारोपण की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वाहनों के आवागमन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये, जिससे किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
गृह मंत्री श्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों की मंत्री श्री विजयवर्गीय ने समीक्षा की

Leave a comment
Leave a comment