परिवहन राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने दी सहमति
इंदौर-खंडवा के बीच नर्मदा नदी पर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से आइकोनिक ब्रिज बनाया जाएगा और इसमें सनातन धर्म की झलक दिखाई देगी। इसके लिए देश के बेस्ट कंसल्टेंट्स की मदद ली जाएगी। केंद्रीय राजमार्ग परिवहन राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने सांसद श्री शंकर लालवानी की इस मांग पर सहमति दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री मल्होत्रा ने इंदौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,भारत माला परियोजना और राज्य सड़क परिवहन निगम के राष्ट्रीय राज्यमार्ग की समीक्षा बैठक की।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने मंत्रीजी से इंदौर एवं आसपास चल रही विभिन्न योजनाओं के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया। श्री लालवानी ने इंदौर से खंडवा और इच्छापुर, इंदौर से हरदा बैतूल होते हुए नागपुर, इंदौर-उज्जैन-झालावाड़, इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणेश घाट में बन रही अतिरिक्त सड़क पर चर्चा की। साथ ही बेटमा में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क पर एवं बेस्ट प्राइस के पास बन रहे 3 लेयर ओवरब्रिज के बारे में भी बैठक में विस्तार से बात हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री मल्होत्रा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई कार्य हो रहे हैं और इन कामों में तेज़ी लाई जाएगी। सांसद श्री लालवानी ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा का इंदौर आकर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही मंत्री जी से इंदौर एवं आसपास के प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं को दूर करने का अनुरोध भी किया। इससे पहले श्री लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी और श्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात कर इंदौर की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की थी।