ग्रेजुएशन सेरेमनी : संस्थान के ७४६ ओजस्वी छात्रों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए
समारोह की शुरुआत सभी शाखाओं (कंप्यूटर साइंस , सिविल, केमिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट प्रोसेशन के साथ हुई। स्टूडेंट प्रोसेशन में शामिल होकर छात्रों ने गौरवान्वित महसूस किया। इसके बाद एकेडमिक प्रोसेशन हुआ, जिसमें माननीय मुख्य अतिथि डॉ. ए पी सिंह मानद सचिव भारतीय भू-तकनीकी सोसायटी (आईजीएस), ने प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ भाग लिया।
गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अचल के चौधरी, गवर्निंग बॉडी के उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार जैन और प्रिंसिपल आईपीएसए इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड साइंस डॉ. अर्चना कीर्ति चौधरी उपस्थित थे ।
संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना कीर्ति चौधरी ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपने संबोधन में उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, मैडम ने बताया कि टाइम्स इंजीनियरिंग 2024 के सर्वे में इस साल इंस्टिट्यूट ने दो पायदान की बढ़त हासिल करके पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट में टॉप 29 में स्थान पाया है। पार्टिसिपेटिंग प्राइवेट इंजीनियर इंस्टिट्यूट में इंस्टिट्यूट का 31वा स्थान है वेस्टर्न जोन में इंस्टिट्यूट छठे
पायदान पर है।
उन्होंने बताया कि संस्थान में 18 अंडर ग्रेजुएट और 8 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम का संचालन हो रहा है । फैकल्टी मेंबर्स ने राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में 69 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 22 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। संस्थान ने विभिन्न इंडस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से 40 एमओयू साइन किए हैं।
संस्थान के छात्रों ने अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 81 छात्रों ने अकादमिक पुरस्कार प्राप्त किए, 25 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित किये, 40 छात्रों ने राष्ट्रीय सम्मेलन/सेमिनार में पेपर प्रस्तुत किये, 42 छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस) में पेपर प्रस्तुत किये । 250 से अधिक छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी कार्यशालाओं में भाग लिया।
विद्यार्थियों ने शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भी उम्दा प्रदर्शन किया।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इनोवेटर्स के लिए आयोजित दुनिया के सबसे बड़े खुले मंच (स्मार्ट इंडिया हैकथॉन -2023) में पांच टीमों ने भाग लिया। जिनमे से, मोहाली और बेंगलुरु में प्रतिस्पर्धा करने वाली दो टीमों ने 1 लाख रुपये के नकद इनाम के साथ प्रथम पुरस्कार जीता। इसके अतिरिक्त संस्थान की टीमों ने विभिन्न स्पर्धाओ में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया जैसे की ई बाहा एवं ए बाहा।
संस्थान ने 2 मार्च, 2024 को TEDx कार्यक्रम आयोजित किया, जिसने छात्रों को नवीन विचारों, प्रेरक कहानियों और विचारोत्तेजक चर्चाओं को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
संस्थान ने एनसीसी/एनएसएस/एनएसओ/एनसीए की स्थापना की और उदार शिक्षण के तहत क्रेडिट पाठ्यक्रम शुरू किया।
संस्थान और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) ने सर्टिफिकेशन कोर्सेस के तहत छात्र आदान-प्रदान के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ साथ ही संस्थान ने विश्व के विभिन्न देशो के संस्थानों के साथ जैसे अमेरिका, रशिया, ब्रिटेन, जापान, श्रीलंका, इथोपिया, टर्की एवं अन्य के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
आर्किटेक्ट अचल के चौधरी ने छात्रों को अथक परिश्रम का महत्व बताया साथ ही साथ उन्होंने छात्रों से लाइफ लोंग लर्निंग की बात की । उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि डॉ. ए पी सिंह ने कहा कि हमें समय का सदुपयोग करते आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को टीम भावना का महत्व बताया।
श्री योगेन्द्र कुमार जैन आईपीएस अकादमी के उपाध्यक्ष इंदौर ने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस संस्थान में अकादमिक डीन डॉ. ए.जी. कोठारी के अनुसार, हमने एनईपी 2020 को पूरी तरह से शामिल कर लिया है। एक पूर्व छात्र के रूप में छात्र की संस्थान के विकास में भूमिका निभाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि डॉ. ए पी सिंह ने डॉ. ए.एन. पटेल पुरस्कार प्रदान किया, यह पुरस्कार संस्थान स्तर पर एकेडमिक्स में अधिकतम इंप्रूवमेंट के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मोहम्मद नूरउलैन को प्रदान किया गया। एक अन्य पुरस्कार संस्थान के टॉपर का स्वर्ण पदक पुरस्कार जो कि निशा जांगिड़ सी एस ई आई ओ टी ओवरआल टोपर को प्रदान किया गया।
जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के लिए आईजीएस गोल्ड मेडल पुरस्कार प्रियंका लिल्हारे को दिया गया।
अन्य पुरस्कारों में ब्रांच टॉपर भी शामिल है जिसकी सूची निम्नानुसार है
1) प्रियंका लिल्हारे सिविल इंजीनियरिंग
2) सिमरन समाधिया केमिकल इंजीनियरिंग
3) आकाश बागवान ई सी इंजीनियरिंग
4) प्रियांशी पाल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5) नीलेश कुमार राजपूत ऍफ़ टी इंजीनियरिंग
6) अनिरुद्ध मिश्रा मेकेनिकल इंजीनियरिंग
7) रिमझिम पाठक कंप्यूटर साइंस
8) अनुष्का यादव सी एस आई टी
9) अभिषेक जैन सी एस ई डी एस
अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुरेश जैन प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग द्वारा दिया गया I
स्टूडेंट फर्स्ट वाली फीलिंग्स महसूस हुई,
2024 बैच की कुमारी निशा ने बताया कि ग्रेजुएशन डे का सेलिब्रेशन सिर्फ फॉरेन यूनिवर्सिटीज में होता है हमे बहुत ख़ुशी है कि ग्रेजुएशन डे का सम्मान और सौभाग्य हमे मिल रहा है I हमे यह लक्ज़री ट्रीटमेंट मिल रहा है I
हमारे लिए पूरा इंस्टिट्यूट सजाया गया था I हमने बहुत प्राउड फील किया I
2024 बैच की अनुष्का ने बताया कि हमारे पुरे इंस्टिट्यूट को सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए डेकोरेट किया गया है यहाँ जगह जगह हमे मोटीवेट करने के लिए कोटेशन लिखे गए है I
यु जी सी ऑटोनोमस इंस्टिट्यूट होने का हमे बहुत फायदा मिला है I
2024 बैच के नीलेश ने बताया कि हमारा इंस्टिट्यूट ऑटोनॉमस होने कि वजह से हमारा करिकुलम डायनामिक्स हो गया है हमे सबसे ज्यादा फायदा इस कोर्स का हुआ है हमने बहुत एडवांस कोर्स पढ़ा है ईसी के साथ हमने लाइव प्रोजेक्ट पर भी वर्क किया है I