प्रदेश में एयर एम्बुलेंस के माध्यम से अत्यंत गंभीर रोगियों/दुर्घटना पीड़ितों को प्रदेश/देश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित विशेष चिकित्सकीय उपचार हेतु त्वरित परिवहन सुविधा प्रदायगी को दृष्टिगत रखते हुए पी.एम. श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है।
इंदौर में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या एवं सेवा प्रदाता संस्था ICATT solution Pvt. STU Ltd. के प्रदेश के प्रमुख कर्नल आनंद की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। ‘पी.एम. श्री एयर एम्बुलेंस सेवा को बुक करने की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि सबसे पहले आम नागरिकों को अपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी.एस. सैत्या मो.नं. 7869290702) को कॉल करके अपनी आपातकाल स्थिति से अवगत कराना होगा। उक्त अधिकारी प्रकरण को समझ कर अपने उच्च अधिकारी से अनुमोदन लेगें। इसके अलावा “आईकेट एयर एम्बुलेंस कमांड सेंटर” के फोन नंबर 9111777858 पर भी कॉल किया जा सकता है। साथ ही राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये हेल्प लाईन नंबर 0755-4092530 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए जारी किये गए QR कोड को स्केन कर भी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस एयर एम्बुलेंस सेवा में एक हेलीकॉप्टर और एक हवाई जहाज मरीज को प्रदेश के अंदर एवं प्रदेश के बाहर उच्च चिकित्सा केंद्र में ले जाने के लिए उपलब्ध रहता है। पी.एम. श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक जिनवाल (मो. नं. 8770640377) हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के लिए यह सेवा निःशुल्क रहेगी।
पी.एम. श्री एयर एम्बुलेंस सेवा बुक करने की प्रक्रिया निर्धारित
Leave a comment
Leave a comment