दो अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जबलपुर के करौंदी बाईपास इलाके में दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस भीषण भिड़ंत में दो बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। दरअसल दमोह के रहने वाला 26 साल का चंद्रभान प्रधान अपने परिवार के साथ जबलपुर आया हुआ था। शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंद्रभान अपने एक अन्य दोस्त सुहागी निवासी दीपक राजपूत के साथ जैसे ही सुहागी के करौंदा नाल बाईपास इलाके से गुजर रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल विक्टोरिया भेज दिया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया। महज 8 घंटे के अंतराल में जबलपुर में दो सड़क हादसे हो गए जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधारताल थाना पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लेकर तक तफ्तीश कर दी है।