पत्रकारिता के पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले कुछ स्वार्थी तत्व कभी कभी मुंह की खा जाते हैं, उसका ताज़ा उदाहरण
जनसंपर्क कार्यालय बड़वानी में एक फर्जी पत्रकार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 296 , 221 और 351 ( 2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उक्त युटुबर द्वारा लगातार पत्रकार होने की धौंस देकर अधिकारी कर्मचारियों को धमकाया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनो के पूर्व एक कथित पत्रकार द्वारा खरगोन कार्यालय में भी धमकी दिए जाने और शासकीय कार्य में बाधा किए जाने पर भी उसके विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई थी।
समय समय पर इस तरह के कदम उठाए जानें चाहिए,
जिससे चौथे स्तंभ की गरिमा को ठेस ना पहुंचे। साधुवाद के हकदार है जनसंपर्क अधिकारी और विभाग।
पत्रकारिता के पेशे की शुचिता हेतु कठोर कदम
Leave a comment
Leave a comment