शासकीय विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया केन्द्र
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा चयन परीक्षा 2024 के लिए शासकीय विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर 7 एवं 8 जुलाई को चयन परीक्षा का आयोजन होना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया था। राज्य सेवा परीक्षा होने के कारण परीक्षा केन्द्र का स्थान परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुपर-100 चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर निर्धारित नवीन परीक्षा केन्द्र पर सम्मिलित हो सकेंगे।