“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’एवं’’संदेश’’ अभियान के तहत 686वीं एवं 687वीं कार्यशाला संपन्न
“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’एवं’’संदेश’’ अभियान के तहत डॉं. वरूण कपूर, विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिनांक 27.06.2024 को एसडीपीएस कॉलेज, इंदौर एवं एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में “सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा’’ विषय पर 686वीं एवं 687वीं कार्यशाला आयोजित की गई । इन कार्यशालाओं में एसडीपीएस कॉलेज के 160 छात्र-छात्राओं व 15 फैकेल्टी एवं एसडीपीएस स्कूल के 380 छात्र-छात्राओं व 23 फेकल्टी ने भाग लिया गया तथा प्रो. डॉं. प्रेरणा ए. बिसेन-प्रिन्सिपल, एसडीपीएस नर्सिंग कॉलेज, प्रो. डॉं. शॉलीनी सेन, प्रो. लिपिका मैती, श्रीमती अंजली नायर-प्रिन्सिपल, एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन उपरांत प्रो. डॉं. प्रेरणा ए. बिसेन द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्लांट भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये डॉं. कपूर द्वारा फिशिंग, बुलिंग, स्टॉकिंग, एवं ग्रुमिंग के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट का उपयोग करने वाले भारत में है और सबसे अधिक सायबर हमले भी भारत में हो रहे है। हमारी अधिकांश गतिविधियॉं इंटरनेट/ऑनलाईन नेटवर्क के माध्यम से ही हो रही है और इस पर निर्भरता बढ़ती जा रही है । इसने हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित किया है । इसके बढ़ते उपयोग के साथ ही महिलाओं और बच्चों के प्रति सायबर स्टॉकिंग, बुलिंग जैसे सायबर अपराध तेजी से बढ़े हैं । इसलिये सायबर स्पेश का उपयोग करते समय सुरक्षा मापदण्डों का ध्यान में रखना अत्यन्त आवश्यक है । अपने डाटा की सुरक्षा के लिये केवल सरकार पर निर्भर न रहते हुये स्वयं को भी जागरूक रहना होगा । जानकार एवं जागरूक रहकर ही सायबर अपराध से बचा जा सकता है । फर्जी मैसेज, लिंक, फोनकॉल से सतर्क रहना होगा । किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले लिंक और ईमेल की जॉंच करें । मोबाइल नम्बर, ई-मेल एड्रेस, तस्वीरें, जन्मतिथि, आधार, बैंक खता, डेबिट/क्रेडिट कार्ड नम्बर, यूपीआई पिन नम्बर, ओटीपी, एटीएम पिन किसी से शेयर न करें । अपने खातों को दोहरे प्रमाणीकरण से सुरक्षित करें और किसी से शेयर न करें । सोशल मीडिया अकाउंट की सही सेटिंग करें ताकि पोस्ट की गई जानकारी, तश्वीरों एवं वीडियों को आपकी जानकारी को देख या प्रयोग न कर सके । सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली पोस्ट सही नहीं होती है इसलिये बिना जॉंच पड़ताल के किसी भी पोस्ट को शेयर/फारवर्ड न करें । सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को व अनजान वीडियो/फोनकॉल को स्वीकार न करें । हमेशा विश्वसनीय स्त्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें । सार्वजनिक वाई-फाई के उपयोग करने से बचें । यदि आपके साथ किसी प्रकार की धोखधड़ी, ठगी, डराने-धमकाने, अश्लील गतिविधि की घटना घटित होती है तो तुरन्त अपने माता-पिता को बतावें और पुलिस को शिकायत करें ताकि समय रहते समुचित कार्यवाही हो सके ।
छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान डॉं. कपूर द्वारा सहजता से किया गया । कार्यशाला के समापन पर एसडीपीएस नर्सिंग कॉलेज की और से प्रिन्सिपल प्रो. डॉं. प्रेरणा ए. बिसेन द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की और से रजिस्ट्रार-डॉं. मनीष गुप्ता द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सेमिनार के सफल संचालन में निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।