इन्दौर शहर के नेमावर रोड पर इन्दौर कलेक्टर महोदय आशीष सिंह और निगम कमिश्नर महोदय द्वारा रेती वाहनों और रेती बिक्रेताओं को दुधिया इस्थिति जगह पर रेती बिक्री हेतु जमीन और सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी ताकि नेमावर रोड का यातायात ठीक हो सके जिससे आम नागरिक को रेती रोड पर फैलने से वाहन फिसलकर अपनी जान ना गवाना पड़े और अचार सहिंता मे इसका यातायात का पालन भी करवाया था लेकिन चुनाव खतम होने के बाद यहां नेमावर रोड जो की पालदा नाका से बायपास की ओर जाता है इस रास्ते मे अब दुबारा रेती के दलालों द्वारा अब रेती के वाहन के साथ- साथ रोड पर ही अपना कारोबार शुरू कर लिया गया है जो की इन्दौर प्रशासन की नाक के निचे ही यह सब हो रहा है
अब बारिस भी शुरू हो गई है पहले ही रोड पर पानी से फिसलन होती है और उस पानी के साथ रेती भी रोड पर गिरेगी तो अंदाजा लगा ही नहीं सकते है कितनी ही जानें जाएगी और नगर प्रशासन के द्वारा इनको रोड पर ही रेती का ढेर लगाकर ब्यापार करने की परमिशन दे डालता है
रेती वाहन माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित रोड पर ही रेती का कारोबार शुरू किया गया

Leave a comment
Leave a comment