इन्दौर शहर की रेलवे पुलिस और रेलवे के स्टॉफ द्वारा एक बुजुर्ग को अशांजलि ओल्ड एज केयर होम भिजवाया गया है जहाँ बुजुर्गो का ख्याल अच्छे से रखा जाता है और हर इंदौरी को जहाँ भी कोई इस प्रकार का बुजुर्ग मिलता है यहां पहुँचा दिया जाता है
अशांजलि ओल्ड एज केयर होम के संचालक श्री अभिषेक शुक्ला जी द्वारा बताया कि दादा(बुजुर्ग ब्यक्ति )के लिए उन्हें किसी व्यक्ती द्वारा रेल्वे स्टेशन से कॉल आया जिसके बाद उन्होंने इंदौर रेल्वे स्टेशन पर पदस्थ श्री राजीव त्रिपाठी जी को फोन करके सूचना दी, दादा(बजुर्ग )की जानकारी की पुष्टि होने के बाद दादा(बुजुर्ग )को स्टेशन से रेल्वे पुलिस की सहायता से रेस्क्यू करके अशांजलि ओल्ड ऐज होम लाया गया.
इंदौर रेल्वे पुलिस और प्लेटफॉर्म स्टाफ की सतर्कता से मिला दृष्टि बाधित बुजुर्ग को नया जीवन

Leave a comment
Leave a comment