इंदौर -पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा मुसाखेड़ी में व्यापारियों के बीच जाकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत थाना प्रभारी श्री हनुमान सिंह जादौन उप निरीक्षक श्री नरेंद्र रघुवंशी एवं व्यापारियों के अध्यक्ष श्री मुकेश समखियली द्वारा शासन की नशा मुक्ति योजनाओं से अवगत कराया गया
एवं बताया आप शासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल नंबर 7049108852
पर नशे के कारोबार करने वालों की सूचना आप इस नंबर पर देकर देश हित मे युवा पीढ़ियों की सुरक्षा कर सकते है थाना प्रभारी श्री हनुमान जानौद जी द्वारा बताया गया है की पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्री रमेश सिंह तोमर श्री राजू जी उदानी, श्री अजय जी महेश्वरी, श्री राजू प्रजापत, श्री अजय जायसवाल, श्री छोटू जायसवाल, गुड्डू भैया, सुमित भैया, श्री राजेश जी कुमावत,एवं मुशाखेड़ी के गणमान्य सदस्य और नागरिक उपस्थित थे
इसी के साथ समाजसेवी श्री रमेश तोमर जी द्वारा शहर वासियों एवं पुलिस प्रशासन को संदेश दिया है की पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे आम नागरिकों के बीच मे संवादों से आम नागरिक पुलिस प्रशासन के बीच जो डर, झिझक के साथ अपनी बाते बताने मे पीछे रहते थे जो ऐसा अब नहीं होगा एवं तोमर जी द्वारा पुलिस अधिकारीयों का आभार माना
आजाद नगर पुलिस द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान
Leave a comment
Leave a comment