इंदौर ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर ने जिला प्रशासन के सहयोग से दो दिवसीय योग उत्सव मनाया। इस अवसर पर योग तथा योगासन पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका शुभारंभ महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने 20 जून को किया। यह प्रदर्शनी बडा गणपति चौराहे पर स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाई गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मुख्य कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री, नगरीय विकास आवास एवं संसदीय कार्य मध्यप्रदेश शासन ने शिरकत की। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह ,आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा,संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह, संभागीय आयुष अधिकारी रमेश भायल ,जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एडीम जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, जिला आयुष अधिकारी,श्रीमति तारा पारगी उपस्थित निदेशक नेहरू युवा केन्द्र सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे। योगाभ्यास कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के जरिए जम्मू-कश्मीर एवं भोपाल से जहा क्रमश: प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सम्बोधन के साथ ही योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि स्वस्थ रहने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए योग आवश्यक है। जो व्यक्ति बहुत काम करना चाहता है, बहुत आगे बढ़ना चाहता है, उसे अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना होगा। उन्होंने आगे कहा की विश्व के ऐसे देश जहां आज सवेरा हो रहा है वहां योग बड़ी उत्साह के साथ किया जा रहा है। मंत्री जी ने आगे कहा कि श्री अन्न ऐसा आहार है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है और इसका भी प्रमोशन माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया। जिसे पूरी दुनिया अमल में ला रही है। उन्होंने कहा कि जहां योग मनुष्य के शरीर मन मस्तिष्क को मजबूत करता है तो वही शरीर को स्वस्थ रखने में श्रीअन्न का महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर मंत्री जी ने उपस्थित सभी योगाभ्यास करने वालों को योग दिवस की बधाई दी और आग्रह किया कि योग को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करें। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि किसी भी चीज में जब हम श्रेष्ठता प्राप्त करते हैं तो योग बन जाता है। निश्चित रूप से श्रेष्ठता पाने का माध्यम योग भी है। योग को हमारी दैनिक दिनचर्या का भाग बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर दो दिवसीय आयोजन के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित चित्रकला,रंगोली प्रतियोगिता और प्रश्न मंच के विजेताओं को अतिथियो ने पुरस्कृत किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने मंत्री श्री विजयवर्गीय जी तथा अन्य अतिथियों को विभाग द्वारा आयोजित योग पर केंद्रित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। दो दिवसीय आयोजन मे आयुष विभाग, शिक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के साथ ही अन्य विभागो ने भागीदारी की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विभागीय दल भारती कला मंडल ने दल निर्देशक श्री अनिल भारती के निर्देशन मे शानदार मनमोहक प्रसतुतिया दी, जिसमे भवाई नृत्य तथा कान ग्वालिया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। चूंकि 21 जून को विश्व संगीत दिवस भी है ,इस मौके पर सभी के आग्रह पर मंत्री जी ने देश भक्ति गीत सुनाया। कार्यक्रम उपरांत संगीत दिवस के उपलक्ष मे शानदार देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति मालवा सुर संगम के श्रीमती शीतल सिसोदिया, हेमंत सिंह चौहान, लीना श्रीवास आदि सदस्यो ने दी। दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल संचालन
श्रीमति सुनैना शर्मा ने किया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्यास ने माना।
केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ।

Leave a comment
Leave a comment