संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित संभाग स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूरे संभाग में अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों और स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह सहित अन्य सभी ज़िलों के कलेक्टर उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे अपने ज़िलों में नियमित रूप से जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करें। साथ ही एसडीएम की अध्यक्षता में गठित उपखंड स्तरीय समिति को भी सक्रिय रखें और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करायें। बैठक में उपायुक्त जनजाति विकास श्री ब्रजेश पांडे ने विभागीय विषयों की जानकारी दी।